रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) टर्री चलाने वाले की बेटी ने अपने माता पिता का नाम दिल्ली पुलिस में चयन होकर रोशन कर दिया,रिसौली के समपुरा निवासी रामविलास पाल,टर्री चलाते हैं उनकी बेटी आरती दिल्ली में रहकर दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रही थी, और उसका उसमें चयन हो गया आज उसकी ट्रेनिंग पुरी हो गई,रिसौली में इससे पहले हरवंश सिंह कि दोनों पुत्रियां पुलिस में हो गांव का नाम रोशन कर चुकी हैं, तीसरी इस बेटी ने गांव का नाम रोशन किया है,, गांव के लोगों ने बेटी सहित माता पिता को बधाई दी है
रिसौली की बेटी आरती का दिल्ली पुलिस में चयन, रिसौली की तीसरी बेटी ने पुलिस में जाकर गांव का नाम रोशन किया
byakash
•
•
2 min read