रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में मुहल्ला भिकापटटी में तहसील न्यायालय से ग्राम समाज की अवैध भूमि पर कब्जे को लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा 18 जुलाई को दिन में 10 बजे न्यायालय तहसील बिल्सी में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं, इससे लोगों में हड़कंप मच गया है ज्ञात रहे रिसौली में चारों तरफ ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे कर मकान बना लिए गए हैं, जिसमें अधिकतर के पास कोई पटटे का अभिलेख नहीं है, यह पहली बार है जो ग्राम समाज की अवैध कब्जे करने बालों की जांच हो रही है, तहसील सूत्रों के अनुसार गांव में आगे भी अवैध कब्जे को लेकर नोटिस भेजें जायेंगे,उन लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने ग्राम समाज की परौटी, या अन्य जगह कब्जे कर लिए हैं, सूत्रों के अनुसार अगर नोटिसदारो ने भूमि के अभिलेख नहीं दिखाये तो तहसील न्यायालय बेदखली की कार्रवाई भी कर सकता है
रिसौली में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को नोटिस,18 जुलाई को तहसीलदार कोर्ट में पेश होने के निर्देश, गांव में हड़कंप
byakash
•
•
2 min read