रिसौली में देवी मंदिर से घंटा चोरी, पुलिस को सूचना दी

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में चोरों ने मुख्य बाजार के निकट गवादेवत देवी मंदिर से साढ़े पांच किग्रा भार का एक घंटा चोरी कर लिया इसकी जानकारी सुबह भक्तों को हुई, सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण किया, ज्ञात रहे मंदिर में दो गेट है एक मुख्य गेट दूसरा छोटा गेट दोनों खुले रहते हैं, इसी का फायदा चोरों ने उठाया ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही शराबियों का मुख्य बाजार से देवी मंदिर तक जमघट रहता है, ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त की मांग की, चौकी के मुख्य आरक्षी राजबहादुर छोटेलाल जी ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि शाम को कोई शराबी किसी भी मंदिर के आसपास शराब पीता मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी,,,, रिसौली में इससे पहले भी चोर घंटे उतार चुकें हैं, सत्यभान सिंह मोहन पट्टी के मंदिर,नागा बाबा मंदिर, कल्कि बाबा स्थान से भी चोर घंटे उतार चुके हैं, मगर चोर अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है

Post a Comment

Previous Post Next Post