उझानी से छतुईया फाठक तक एक घंटा से अधिक लगा रहा जाम, पुलिस को कडी मस्क़त कर जाम खुलवाया, कछला बना मिनी हरिद्वार,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) सावन माह के आखिरी सोमवार होने की बजह से शिवभक्तों का रेला कछला को उमड़ पड़ा, उझानी से छतुईया फाठक तक जाम लग गया एक घंटे तक लगा रहा, पुलिस ने कड़ी मस्क़त से जाम खुलवाया, कांवड़ यात्रा में पुलिस की भूमिका बहुत उत्तम रही बिना खाये पीये अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे, आज जगह जगह भंडारे हुए, कही कांवड़ियों को फल वितरित किए गये कहीं छोले चावल वितरित किए गये,रिसौली की तरफ से उझानी छतुईया फाठक के मध्य भक्तों को छोले आलू,खीर, हलुआ वितरित किया गया इस अवसर पर परम पूज्य रवि जी महाराज ,गोपाल सिंह सिसौदिया, धर्मेंद्र सिंह सिसौदिया, ओमवीर सिंह सिसौदिया प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द शर्मा,संजू सिसौदिया,गप्पू शर्मा, अमित शाक्य,नरेश शाक्य राजवंश सिसौदिया, रंजीत सिंह नितिश माथुर, प्रतिपाल सिसौदिया, सुदेश माथुर, मुन्ना खां,असलम अंसारी, फखरूद्दीन अंसारी सहित गांव के बहुत लोगों ने भंडारे में भाग लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post