रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) पूर्व विधायक हाजी विटटन बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में अपने उन समर्थको के यहां पहुंच रहे हैं जहां पर किसी तरह का शोक हुआ हो इसी क्रम में पूर्व विधायक हाजी विटटन अपने समर्थकों के साथ छोकरपुर गांव में श्रीचन्द्र यादव के बड़े भाई नरेशचंद्र यादव की तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए, शोकाकुल परिवार से बातचीत की,, इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी विटटन, देवेन्द्र गौतम, रिसौली जिला पंचायत सदस्य सुनील यादव के भाई संजीव यादव सहित अन्य समर्थक मौजूद थे