रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली अंतिम दिन ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने सब प्रथम पंचायत भवन में ग्रामीणों से संवाद किया,रिसौली में रविवार को ट्रेनिंग सेंटर मंसूरी से आए ट्रेनी आईएएस, मुकुल गाबा, पूनम कसाना, नम्रता जेफ,वाविलपल्ली भार्गव,आयुष राहुल कोकाटे, एवं निखिल शर्मा ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी आवास, बिजली घर, पुलिस चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, तथा खामियों को नोट किया, ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने रिसौली के स्वतंत्रता सेनानी स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की आईएएस अधिकारी मुकुल गाबा ने बताया कि हम लोगों का इस गांव का विजिट समाप्त हो गया है, इस अवसर पर प्रधान राजाराम शर्मा, सचिव रामौतार पाल, चौकी प्रभारी बलवीर सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे




