डा0 वीरेश कुमार सिंह ने किया बिल्सी विधानसभा में आधा दर्जन गांव में जन सम्पर्क, भाजपा से टिकट के लिए प्रयासरत, गांव गांव हुआ स्वागत,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) चंदौसी में स्थित पार्थ अस्पताल के संचालक तथा भाजपा नेता डा0 वीरेश कुमार सिंह ने आज बिल्सी में जन सम्पर्क कर क्षेत्र में खलवली मचा दी, सूत्रों के अनुसार डा0 वीरेश कुमार सिंह काफी समय से भाजपा के नेता हैं तथा भाजपा हाईकमान में भी अच्छी पकड़ रखते हैं इसी उम्मीद पर बह बिल्सी में अपनी पहचान बनाने हेतु लगातार बिल्सी क्षेत्र में जन सम्पर्क कर रहे हैं,इसी क्रम आज डा0 वीरेश कुमार ने निजामपुर रिसौली सिरासौल, संजरपुर रूहान हरगनपुर में जन सम्पर्क कर लोगों से मुलाकात की, इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह छोटे लला अजय सोलंकी मोरसिह प्रजापति प्रमोद जोशी नन्हूं सिंह मुनेन्द्र सिंह रतन सिंह दयाराम प्रजापति ऋषि पाल सिंह आदि लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ‌‌। आसान नहीं है भाजपा से बिल्सी का टिकट, बहुत कठिन है डगर पनघट की,यही सपा के टिकट का है आश्वासन सबको,मगर टिकट अन्य को,

Post a Comment

Previous Post Next Post