रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में बंदरों के आतंक से महिला पुरुष बच्चे सभी परेशान हैं ऐसा कोई दिन जाता होगा जिस दिन बंदर किसी को घायल नहीं करते हो,कई, मगर प्रशासन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,बंदर लोगों से जवरिया,सामान छीन लेते हैं, नहीं देने पर काट लेते हैं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस समस्या के निदान की मांग की है
