रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) तीन महीने पूर्व रिसौली निवासी शाकिर मिस्त्री, बिल्सी से गैर समुदाय की महिला, और उसकी बच्ची को तांत्रिक क्रिया करने के बहाने से ले गया,उसकी एफआईआर नामजद दर्ज हुई, पुलिस ने कई बार रिसौली में शाकिर के घर दबिश दी मगर नहीं मिला पुलिस आज शाकिर को गिरफ्तार कर लिया तथा महिला, बच्ची भी बरामद कर लिया, महिला ने आरोप लगाया कि शाकिर धर्म परिवर्तन का दवाव बना रहा था, पुलिस ने आरोपी शाकिर को जेल भेज दिया