भाकियू (भानू) ने रिसौली अकौली गौशालाओं पर मारा छापा,सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायीं गई,

रिसौली(पत्रकार आकाशदीप सिंह ) भाकियू (भानू) के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर के नेतृत्व में यूनियन ने रिसौली और अकौली की गौशालाओं में गोवंशो की चारा नहीं मिलने से मौत की खबर पर छापा मारा इससे गांव में हड़कंप मच गया यूनियन के जिला संगठन मंत्री अनिल ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों गोवंशो के मरने का विडियो वायरल होने पर यूनियन ने गोपनीय छापा मारकर प्रशासन अधिकारियों को मौके पर बुलाने की योजना थी,मगर रिसौली अकौली, गौशालाओं में व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिली, मौके पर ग्राम प्रधान राजाराम शर्मा, सचिव रामौतार पाल, यूनियन के जिला महासचिव विकेश ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष अश्विनी सिसौदिया, जितेन्द्र, रामस्वरूप राणा, सुरजीत कुमार सिंह, स्वदेश माथुर पंकज मिश्रा, सूरज, वीरेंद्र राजपूत, कार्यकर्ता मौजूद थे, जिला संगठन मंत्री अनिल ठाकुर ने चेतावनी दी कि जनपद में हर गांव में गौशालाओं की स्थिति देख प्रशासन को अवगत कराया जायेगा,

Post a Comment

Previous Post Next Post