रिसौली(पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में जिला आबकारी विभाग ने मुख्य बाजार में अवैध शराब बिकने की सूचना पर छापा मारा मगर, छापा खाली गया, एक व्यक्ति के घर भी छापा मारा बहां भी कुछ नहीं मिला, आबकारी विभाग की टीम खाली हाथ लौट गई,इसे गांव और क्षेत्र में हड़कंप मच गया, ज्ञात रहे रिसौली के मुख्य बाजार में अवैध रूप से शराब बिकेने की सूचना किसी ने आबकारी विभाग को दी, सूचना पर आज दुपहर दो बजे दो गाड़ियों में मय फोर्स के मुख्य बाजार में छापा मारा,जिसकी शिकायत थी उसका खोमंचा नहीं मिला, टीम ने और लगें ठेले बालों से जानकारी ली, टीम ने जिस व्यक्ति की अवैध शराब बेचने की शिकायत थी उसके घर पर छापा मारा,बहां भी कुछ नहीं मिला,, टीम खाली हाथ लौट गई,