गौशालाओं में अव्यवस्थाएं नहीं सहेगी, भाकियू (भानू) पहाड़पुर में गौशाला मिली अव्यवस्थाएं, चेतावनी दी

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) भाकियू (भानू) के जिला संगठन मंत्री अनिल ठाकुर, जिला महासचिव विकेश ठाकुर, पत्रकार जयपालसिंह के साथ टीम पहाड़पुर गौशाला में पहुंची, जहां अव्यवस्थाएं मिली मौके पर पहुंचे सचिव, प्रधान को दो दिनों के अंदर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की चेतावनी भाकियू के कार्यकर्ताओं ने दी, जनपद में गौ रक्षक, पशुप्रेमी लगातार गौशालाओं को दुरुस्त कराने की मुहिम चला रहे हैं, इससे गौशालाओं की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आ रहा है, इसी क्रम में आज रिसौली के प्रधान राजाराम शर्मा ने फिर गौशाला की स्थिति देखी, और सुधार के निर्देश गौशाला की देखरेख कर रहे व्यक्ति को दिये, फोटो,रिसौली गौशाला, फोटो, पहाड़पुर गौशाला,

Post a Comment

Previous Post Next Post