रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह रिसौली ) अपनों के सुख-दुख में, मैं आधी रात तैयार रहता हूं,यह बात सपा के नेता एवं पूर्व विधायक हाजी विटटन ने खैराती नगर गांव में कही, बिल्सी विधान सभा के खैराती नगर गांव में पूर्व विधायक के समर्थक पन्नालाल शाक्य की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे पूर्व विधायक हाजी विटटन ने कहा कि मेरे हर जाति में चाहने बाले है, मैं अपने चाहने वालों के साथ तन, मन धन से साथ खड़ा रहता हूं,, इस अवसर पर सपा नेता मुबीन फरीदी, तेजपाल शाक्य, देवेन्द्र गौतम, भुवनेश शाक्य, सुखनंदन शाक्य,चमन अली, शफीक अव्वासी मौजूद थे