रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) ग्रामीण अंचलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा गांव में ही समेटने को मजबूर हैं, अधिकतर खिलाड़ियों का चयन जनपद, मंडल के लिए शहरों से कर लिया जाता है,या जिनका रसूख बालों से जानकारी है, रिसौली के युवा क्रिकेटर संजय सिंह ने अपनी मेहनत से जनपद में नाम कर रखा है मगर आज तक उनका चयन जनपद स्तर तक भी नहीं हुआ, आज भी संजय सिंह रिसौली में क्रिकेट नेट बांधकर तैयारी कर रहे हैं इसी क्रम में रिसौली वालीवाल टीम जनपद में अपना नाम कमा रही है,बह भी गांव तक सीमित है, देखना होगा कि, विधायक खेल स्पर्धा धरातल,पर कितना कारगर होगी,,,,