रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली के मुहल्ला बाजार के तकिया निवासी अजीम(35) पुत्र कांबली शाह अपने परिवार के साथ हिमाचल में मजदूरी कर बच्चों के साथ रह रहा था, प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीम बीते दिनों सब्जी लेने सब्जी मंडी गया था बही किसी वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया, मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है,अजीम का शव देर रात्रि तक गांव पहुंचने की संभावना है,,,,