पूर्व विधायक हाजी विटटन ने किया,,गुदनी गांव का दौरा, लोगों के दुःख में हुए शामिल,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) पूर्व विधायक हाजी विटटन ने बिल्सी विधानसभा के गांव गुदनी में, ललित उपाध्याय,मा0 साहब सिंह, इरशाद मिस्त्री, इस्माइल कस्सार, घर पहुंच कर दुःख में शामिल हुए, लोगों को ढांढस बंधाया इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी विटटन ने कहा कि मैं जब विधायक था तब भी अपनो के सुख-दुख में शामिल था, विधायक नहीं हूं तो भी अपनों के सुख-दुख में शामिल हूं, अगर मूझे जानकारी मिलेगी तो मैं अपनों के सुख-दुख में आधी रात खड़ा रहता हूं, मेरी कार्यशैली से क्षेत्र परिचित हैं, इस अवसर पर सपा के बिल्सी नगर अध्यक्ष मुबीन फरीदी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र गौतम सहित भारी मात्रा में गांव के लोग मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post