रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप ) संजरपुर सहित हरगनपुर,रूहान, में धनतेरस का त्योहार आज मनाया जा रहा है तथा 21 को दीपावली मनाई जाएगी, अधिकतर दीपावली 20 अक्टूबर को ही मनाईं जायेगी, आज जो धनतेरस का त्योहार मना रहे हैं उनका कहना है कि कल शनिवार था इस लिए लोहा, स्टील खरीदना शुभ नहीं माना जाता है, इसी कारण अधिकतर लोग आज धनतेरस मना रहे हैं, देखा जाए अब हर त्योहार दो दिनों का होता आ रहा है उसका सामाजिक रूप से लोग लाभ उठा लेते हैं