रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) आज पूर्णिमा के पावन दिन पर रिसौली अकौली के मध्य कल्कि महाराज पर भक्तों ने विशाल भजन कीर्तन का शुभारंभ कराया, देर शाम तक चलता रहा, भजनों के साथ साथ खीर का प्रसाद वितरित किया गया रोक रोक कर लोगों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया, इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह तोमर नेमपाल सिंह तोमर, राजकुमार सिंह तोमर,उर्वेश सिंह तोमर,राजू तोमर, संजीव शर्मा, प्रदीप शर्मा, कुलदीप तिवारी शिवम भारद्वाज नन्हे सिंह, राजेन्द्र सिंह मोर सिंह प्रजापति शीशपाल कश्यप, अमरपाल सिंह समोसे बाले, छोटे लला, संजीव कुमार माहेश्वरी, दीपक गुप्ता आदि लोग मौजूद थे
