रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली चौकी प्रभारी बलवीर सिंह के निर्देशन चौकी पुलिस ने रिसौली के नगूपटटी रनापटटी, सिद्ध इंदरमन बाबा स्थान निजामपुर रिसौली मार्ग पर संदिग्ध लोगों को चेक किया रात्रि में आने वाले वाहनों को चेक किया मगर कोई संदिग्ध नहीं मिला, रात्रि गश्त में आरक्षी शोभित सिंह, गार्ड हेमराज अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहे, रात्रि गश्त से लोगों में सुरक्षा का अहसास हुआ
