रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) सपा कार्यालय बिल्सी में पूर्व विधायक हाजी विटटन ने कार्यकर्ताओं की बैठक में एसआईआर वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि किसी को घवराने की जरूरत नहीं है, पूर्व विधायक ने जानकारी दी कि बह एसआईआर जागरूक पीडीए अभियान में जांन/ तथा सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं किसी को परेशानी आ रही हो तो मेरे नंबर पर फोन कर सकते है, रिसौली में जांन प्रभारी सुरजीत यादव, तथा सेक्टर प्रभारी सौदान यादव सहित पूरे विधानसभा बिल्सी में जांन/सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जो एसआईआर फार्म भरने में मदद करेंगे यह जानकारी बिल्सी सपा के नगर अध्यक्ष मुबीन फरीदी ने दी
पूर्व विधायक हाजी विटटन ने एसआईआर जागरूक पीडीए अभियान में जांन /सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए
byakash
•
•
2 min read

