रिसौली(पत्रकार आकाशदीप ) रिसौली में घास जलाने बाली दवा पैराक्वाट पीकर युवा परिवार में थोड़े सी अनमन पर अपनी जान दे रहे हैं, पैराक्वाट दवा फसलों में घास जलाने में प्रयोग की जाती है, इस दवा का असर धीरे-धीरे होता
हैं, और बह जान लेकर ही दम लेती है,रिसौली में परिवार में थोड़ी सी कहा सुनी होने पर दो लोगों ने बीते दिनों पैराक्वाट दवा पीली,जिनकी आज मौत हो गई, इससे पहले भी कई लोग पैराक्वाट पीकर जान दे चुके हैं, गांव में लगातार दवा पीने से होने वाली मौतों से गांव में शोक व्याप्त है,, युवाओं से अपील है कि थोड़ी थोड़ी परिवार में अनमन होने पर अपनी जान नहीं गंवायें,यह जीवन बहुत अनमोल है
