रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली के मुहल्ला नगूपटटी निवासी हाजी मा0 नत्थू अंसारी (77) का रात्रि 11 बजे हृदयगति रुक जाने से इंतकाल हो गया, रात्रि 11 बजे उन्हें बेचैनी हुई परिवार बाले उन्हें बदायूं निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया, इंतकाल की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई,हाजी जी एक सामाजिक इंसान थे हिन्दू मुस्लिम सभी के सुख-दुख में हाजिर रहते थे, गांव के लोगों ने उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया, इस अवसर पर मगंलीराम शर्मा पत्रकार आकाशदीप सिंह, राजीव राणा,नरेश शर्मा, योगेश माहेश्वरी, मोहरसिंह प्रजापति,मटरूसिह,सपा नेता संजीव यादव, हरीराम, उदयराज सिंह सिसौदिया, जफरूद्दीन अंसारी सहित बहुत लोग मौजूद थे
