बिसौली में बाईपास रोड बजीरगंज में चौड़ीकरण कराया जाये,, आदित्य यादव

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) आज लोकसभा में बदायूं सांसद आदित्य यादव ने कहा कि बदायूं से चंदौसी मार्ग पर स्थित कस्वा बजीरगंज में कम चौड़ा रोड़ होने के कारण आप दिन दुर्घटनाएं हो रही है जबकि यह मार्ग बहुत रात-दिन चलता है इसी क्रम में बिसौली में बाईपास की सख्त जरूरत है क्योंकि मैंने बाजार में अधिक यातायात निकलने से आय दिन जाम की स्थिति बनी रहती है उन्होंने दोनों कार्य कराने की मांग लोकसभा में की,

Post a Comment

Previous Post Next Post