बदायूं सांसद आदित्य यादव ने दर्जनों ग्रामों का भ्रमण कर लोगों की जन समस्याएं सुनी

 





समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से माननीय सांसद  आदित्य यादव  ने आज दिनांक 29 दिसम्बर 2025 को अपने लोकसभा क्षेत्र बदायूँ के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में नगर पंचायत कछला, नगर पालिका उझानी सहित ग्राम कुडानरसिंह, संजरपुर, रिसौली, सिरसोल, बांस बरौलिया, गड़रपुरा, मूसेपुर एवं रमनगला का भ्रमण कर जनसंपर्क किया और क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना।

ग्राम रमनगला में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आयोजित PDA पंचायत को संबोधित करते हुए माननीय सांसद श्री आदित्य यादव जी ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है।

उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है और भाजपा इसकी मूल भावना—समानता, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र—को कमजोर कर रही है। समाज को बांटकर वोट काटने की राजनीति के जरिए जनता का ध्यान बेरोजगारी, महंगाई और विकास जैसे मुद्दों से भटकाया जा रहा है। ऐसे में हर वर्ग को एकजुट होकर एक-एक वोट की ताकत से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी।

महंगाई पर बोलते हुए सांसद जी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता पर भारी बोझ पड़ रहा है। किसानों को खाद की कमी, आवारा पशुओं और महंगी बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे खेती संकट में है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और आम नागरिक स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है, जो भाजपा सरकार की विफलता को दर्शाता है।

माननीय सांसद ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी की PDA नीति सामाजिक न्याय और समान विकास की आधारशिला है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार, महिलाओं को पेंशन, छात्रों को लैपटॉप और किसानों को सम्मान दिया जाएगा।

अंत में उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में विकास, भाईचारा और सामाजिक न्याय की सरकार बनाई जाएगी।

इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष आशीष यादव,पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, पूर्व विधान प्रेमपाल सिंह यादव, सुनील यादव, उदयवीर शाक्य, देवेंद्र गौतम, मुबीन फरीदी, भूपेन्द्र दिवाकर, अखिलेश यादव, अनिल यादव, ध्रुव यादव, अनवर सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post