ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महोबा ने सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन

 


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महोबा ने सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन

तहसीम खान की रिपोर्ट

महोबा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई महोबा द्वारा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवं उनके हितों के संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन माननीय सांसद अजेन्द्र सिंह राजपूत को सौंपा गया। यह ज्ञापन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र अरजरिया के नेतृत्व में दिया गया।


ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण व संवर्धन के संदर्भ में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए सात प्रमुख मांगें रखी गईं। प्रथम बिंदु में तहसील स्तर पर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 19 जून 2008 को जारी आदेश में संशोधन कर नया आदेश निर्गत किए जाने की मांग की गई।


दूसरे बिंदु में पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तर पर स्थाई समिति की नियमित बैठकें कराने, मंडल मुख्यालय पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में तथा तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किए जाने की मांग रखी गई, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया।


तीसरे बिंदु में ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने की मांग की गई। चौथे बिंदु में प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाए जाने की मांग शामिल रही।


इसके अतिरिक्त राजधानी लखनऊ स्थित दारुलशफा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध कराने, ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन व समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन तथा पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन के दौरान उत्पन्न होने वाले विवादों के मामलों में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने का आदेश जारी करने की मांग भी ज्ञापन में प्रमुख रूप से रखी गई।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र अरजरिया, जिला उपाध्यक्ष हरिदर्शन नायक सहित चांद बाबू मंसूरी, शिवनन्दन अग्निहोत्री, हरिसिंह वर्मा, सुधांशु अग्रवाल, हरिसिंह राजपूत, तीरथ यादव, तहसीम, रामजी अग्रवाल, सलमान आदि ग्रामीण पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post