सांसद आदित्य यादव, पूर्व विधायक हाजी विटटन पहुंचे,सतेती तथा गढौली, मृतकों को श्रद्धांजलि,

रिसौली(बधाई, पत्रकार आकाशदीप ) बदायूं सांसद आदित्य यादव तथा पूर्व विधायक हाजी विटटन कार्यकताओं के साथ सतेती में मुकेश सोलंकी के भाई गजेन्द्र‌ सिंह सोलंकी के निधन तथा गढौली में डा0 बीपी मौर्य के पिता हेमराज मौर्य के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, उदयवीर सिंह शाक्य,मोबीन फरीदी , सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post