रिसौली में आकाश सुखिया एंड पार्टी ने किया संगीतमय सुंदरकांड, प्रसाद वितरित किया गया,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह )‌ रिसौली में आज आकाश सुखिया एंड पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड किया गया,रिसौली में भूरे शाक्य मंदिर बालों के यहां सुबह 11 बजे से सुंदर कांड का शुभारंभ हुआ दुपहर तीन बजे समापन हुआ, सुंदरकांड करने बाले कलाकारों में आकाश सुखिया, किशोर शर्मा,बाबी जी, शीशपाल कश्यप, छददमी लाल आदि थे, आकाश सुखिया एंड पार्टी रिसौली का पहला सुंदरकांड कार्यक्रम था, समापन पर बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया अपील, आकाश सुखिया एंड पार्टी रिसौली ने अपील की है कि किसी को सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, रामचरितमानस स संगीतमय कराना हो तो इस नंबर पर सम्पर्क करें,,8954181154

Post a Comment

Previous Post Next Post