उझानी से छतुईया फाठक तक एक घंटा से अधिक लगा रहा जाम, पुलिस को कडी मस्क़त कर जाम खुलवाया, कछला बना मिनी हरिद्वार,
रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) सावन माह के आखिरी सोमवार होने की बजह से शिवभक्तों का रेला कछला को उमड़ पड़ा, उझानी से छतुईया फाठक तक जाम लग गया एक घंटे तक लगा रहा, पुलिस ने कड़ी मस्क़त से जाम खुलवाया, कांवड़ यात्रा में पुलिस की भूमिका बहुत उत्…