अकौली से सिरासौल मार्ग पर मिला शव गुधनी के महेंद्र का निकला

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) आज अकौली से सिरासौल जाने बाले खड़ंजा के पास एक अज्ञात शव लोगों ने देखा इसकी सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार मय फोर्स के पहुंच गए उन्होंने शव की पहचान कराई मगर किसी ने पहचाना नहीं, पुलिस ने मृतक के शव का फोटो सोशल मीडिया पर डाला, तो मृतक बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गुधनी का महेंद्र पुत्र राधेश्याम निकला, पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर आने को कहा है, मृतक महाकाल लिखी सूती बनियान पहने हुए हैं, तथा उसके आंख पर चोट सी मालूम हो रही है, पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है मृतक की हत्या की गई है या अन्य कारण पुलिस की जांच में ही निकल पायेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post