रिसौली(पत्रकार आकाशदीप सिंह )एक और पेशेवर दुल्हन ने युवक की लेली जान, साथ रहने को मना कर दिया,अकौली निवासी विपिन की शादी गोरखपुर के थाना सियापार अंशू पुत्री डीपू से एजेंट ने डेढ लाख रुपए लेकर करायी थी, शादी को आठ माह हुए, अंशू रक्षाबंधन से पहले अपने पिता के साथ चली गई, विपिन लेने गया तो अंशू ने आने से मना कर इसमें अंशू के बहनोई सोमवीर ने साथ, दिया, विपिन से उल्टा सीधा बोला, विपिन 11 अगस्त को अपने गांव आकर फंदे पर झूल गया, पुलिस ने पत्नी अंशू, बहनोई सोमवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जनपद में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लोगों की पैसा लेकर शादी कराता है कुछ दिनों के बाद दुल्हन पैसे लेकर किसी और को शिकार बना लेती है, गिरोह उनकी तलाश करता है जिनकी शादी नहीं होती है,