रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में बीती शाम से ही जन्माष्टमी उत्सव के लिए मंदिरों को सजाया गया था, शाम 8 बजे से नगूपटटी मुहल्ले में दीपक माहेश्वरी, मुख्य बाजार में गवादेत मंदिर, प्रजापति मंदिर, भिकापटटी के मंदिरों पर भजन कीर्तन किया गया,कई जगह बच्चों को श्रीकृष्ण बना कर झांकियां निकाली गई,12 बजे बांकेबिहारीजी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया, उपवास करने बालों ने उपवास खोला,,,