रिसौली डाकघर में 0 से 05 तक के बच्चों के आधार बनने शुरू

रिसौली( बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मिनी डाक घरों में 0 से 05 तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं इससे लोगों की शहरों में आधार कार्ड बनाने बाले संस्थानो में भीड़ कम हो जायेगी,रिसौली के मिनी डाकघर के पोस्टमास्टर संजीव शर्मा ने बताया कि 0 से 05 तक आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का आधार कार्ड तीन फोटो साथ लाना होगा,कार्ड दिन में 11‌ बजे से बनाए जायेंगे,

Post a Comment

Previous Post Next Post