चोरों की अफवाहों ने रिसौली पुलिस का जीना हराम किया,दो संदिग्धों को पकड़ा पूरी जानकारी होने के बाद छोड़ा,रूहान में भी चोरों का आतंक

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) चोरों की अफवाहों ने रिसौली पुलिस का जीना हराम कर दिया है कभी रिसौली,कभी रूहान में चोरों की सूचना पर चौकी प्रभारी फोर्स को टीमों में भेज कर चोरों की तलाश में रात्रि भर गश्त करा रहे हैं, आज शाम को रिसौली के लोगों ने महाराष्ट्र के दो बाल खरीदने बाले पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिए,फेरी करने बालों की आसपास रिश्तेदारी है, पुलिस ने बुलाकर उनसे पुष्टि कर तब छोड़ा, आज रात्रि में मुख्य आरक्षी राजबहादुर छोटेलाल फोर्स सहित गांव में गश्त कर रहे थे तभी रुहान से सूचना मिली कि बहा गांव बालों ने एक संदिग्ध गाड़ी पकड़ी, है, तुरंत फोर्स रुहान पहुंची मगर कुछ नहीं मिला, पुलिस ने अफवाह से सचेत रहने को कहा है कोई अनपहचान व्यक्ति मिल जाए तो उसे कोई चोट नहीं पहुंचाये पुलिस को सूचित करें

Post a Comment

Previous Post Next Post