रिसौली(पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली के मुहल्ला नगूपटटी में सुबह 8 बजे नवीहसन का बच्चा रिहान ,श्याम लाल मान्टेसरी में कक्षा 3 में पढ़ता है,बह अपने घर से स्कूल आ रहा था तभी तीन मांगने बाली महिलाएं लड़के के पास से गुजरी एक महिला ने रिहान का हाथ पकड़ कर अपने साथ चलने को कहा तभी रिहान अपने घर लौट गया अपने घर बात बताई चूंकि चोरों की अफवाह फैली है आनन-फानन में लोगों ने तीनों महिलाओं को पकड़ लिया और लेकर चौकी पुलिस को सौंप दिया, महिलाओं के पकड़ने की खबर गांव में पहुंची तो चौकी पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, चौकी प्रभारी ने महिलाओं से पूछताछ की, महिलाओं ने अपनी जाति मागंने बाली नट बतायी और बिसौली घर बताया, चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने महिलाओं के घर बालों से बात की, महिलाओं के पति ने बिसौली के गणमान्य लोगों से बात करायी, गणमान्य लोगों ने नट जाति का बताया महिलाओं को निर्दोष बताया, मांगने बाली एक महिला ने कहां कि मैंने बच्चे से हाथ पकड़ कर रास्ता देने को कहा था, मगर बच्चे ने गलत समझ लिया,
पुलिस ने हिदायत देकर उन्हें बिसौली भिजवा दिया,
चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने कहा है कि अफवाहों से सचेत रहें, पुलिस को सूचित करें
फोटो,,,, पुलिस हिरासत में महिलाएं
फोटो,,रिहान छात्र,
नट जाति की तीन महिलाओं को रिसौली के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, बच्चे का हाथ पकड़ साथ ले जाने आरोप,
byakash
•
•
2 min read