रिसौली में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, कुछ मुहल्लों में कल भी मनाई जाएगी दीपावली, लोग असमंजस में

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली आज धूमधाम से मनाई गई दीपावली सुरक्षा के तहत बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार सिंह फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त पर रहे, चौकी प्रभारी बलवीर सिंह भी क्षेत्र में फोर्स के साथ मौजूद थे, लोगों ने घर में मां लक्ष्मी तथा गणेश जी का पूजन किया, लोगों ने एक दूसरे मित्र के यहां जाकर मिठाई भेट की, बच्चों ने पटाखे चलाकर खुशी का इजहार किया, दीपावली में इस बार किसी ने शराब पी कर हुड़दंग नहीं मचाया,ना जुएं के फड दिखाई दिए,रिसौली के कुछ मुहल्लों में कल भी मनाई जाएगी दीपावली,,

Post a Comment

Previous Post Next Post