पूर्व विधायक हाजी विटटन ने हाजी नत्थू मा0 के इंतकाल पर उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) पूर्व विधायक एवं सपा नेता हाजी विटटन आज शाम 7 बजे मा0 हाजी नत्थू अंसारी के इंतकाल पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे, पूर्व विधायक ने कहा कि हाजी नत्थू मा0 मुस्लिमो के प्रिय थे ही, मगर हिन्दू समाज में भी उनका बहुत सम्मान था, मूझे बताया गया कि उनके जनाजे में हिन्दू समाज के लोग अधिक संख्या में थे, इस अवसर गोपाल सिंह सिसौदिया, राजीव सिंह राणा, मुन्ना बाबू शर्मा, जफरूद्दीन अंसारी,जमील अंसारी, मौलाना जाहिद, खुशी मुहम्मद सैफी तारिक अंसारी, ताहिर अंसारी,भारी संख्या में लोग मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post