रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) एसएसपी बदायूं के निर्देशन में बदायूं पुलिस रात्रि गश्त में सतर्कता बरत कर संदिग्धों की चैकिंग कर रही है इसी क्रम में रिसौली चौकी पुलिस के जवान रात्रि 2 बजे भीषण ठंड में अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए, तथा रात्रि में जो लोग मिलें उनकी चैकिंग की, भीषण ठंड में तथा कोहरा में असामाजिक तत्व अपने कार्यों को अंजाम दें देते हैं,,, रात्रि गश्त में आरक्षी देवेन्द्र सिंह चौधरी, गार्ड रिहाशत हुसैन ने रिसौली के गांव में गश्त की,,,
