बदायूं सांसद आदित्य यादव ने अपने आवास पर सुनी जन समस्याएं




समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव ने आज दिनांक 30 दिसम्बर 2025 को डीएम रोड, सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर बड़ी संख्या में पहुँची जनता जनार्दन से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनकी व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता से सुना। आम नागरिकों द्वारा रखी गई प्रत्येक समस्या पर उन्होंने संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समाधान सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।



इसके उपरांत माननीय सांसद  अपने लोकसभा क्षेत्र बदायूँ के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बदायूँ में ग्राम लखनपुर, सिताबनगर, किसरुआ एवं कंडेला, सिलहरी पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपने प्रियजनों को खो चुके शोकाकुल परिवारों से भेंट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि इस दुःख की घड़ी में वे उनके साथ मजबूती से खड़े हैं तथा हर संभव सहयोग सदैव उपलब्ध रहेगा।

इसी क्रम में सांसद  आदित्य यादव क्षेत्र में विभिन्न राजनैतिक एवं निजी कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हुए, जहाँ उन्होंने जनसामान्य से संवाद स्थापित कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की और सामाजिक सहभागिता निभाई 

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, फखरे अहमद शोबी, ओमवीर सिंह यादव, अशोक यादव, सुरेंद्र सिंह, सतीश यादव, रचित गुप्ता, राहुल कुर्मी, वीरेंद्र जाटव, अमीर सुलतानी सहित प्रमुख लोग साथ रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post