रिसौली में हुआ सुंदर कांड कार्यक्रम, वितरित किया गया प्रसाद

रिसौली(पत्रकार आकाशदीप ) रिसौली में मोहन पट्टी में डा0 प्रशांत भारद्वाज (पिंटू ) ने अपने निवास पर सुंदर कांड का कार्यक्रम आयोजित किया, पं0 के0जी0 शर्मा ने विधि-विधान से पूजन करा सुंदर कांड पाठ शुभारंभ कराया,बाहर से आए कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया, समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया,,, इस अवसर पर मंगलीराम शर्मा,मुनीश भारद्वाज, मयंक नागेन्द्र, गोपाल शर्मा अमरपाल सिंह, देवेन्द्र शर्मा, छोटे लला, पंकज शर्मा, शीशपाल कश्यप, आदि श्रद्धालु मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post