युवा संस्था,बदायूं गौरव क्लब, युवा मंच संगठन एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश (पंजी) की तरफ से 31 दिसंबर 2025 शाम 7:00 बजे से कमला पैलेस निकट इंदिरा चौक पर वेलकम 2026 "ए न्यू ईयर सेलिब्रेशन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने किया. नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम आयोजक ऋतुराज खुसरिया की प्रशंसा करते हुए कहा वह लगातार इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित करके जनपद की सांस्कृतिक चेतना को जिंदा किए हुए हैं. तथा स्थानीय प्रतिभाओं को लगातार मंच प्रदान कर रहे हैं.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हेलो फैशन की तरफ से आयोजित सूफी नाइट रहा. जिसकी प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूफी गायक दानिश सुल्तानी ने दी. कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण मैजिक शो भी रहा जिसकी प्रस्तुति मशहूर जादूगर अंकुश गुप्ता ने दी. कार्यक्रम में फिल्म स्टार धर्मेंद्र को समर्पित म्यूजिकल बायोग्राफी का भी आयोजन किया गया. बदायूं जंक्शन पर शूट हुई एक शॉर्ट फिल्म लव जंक्शन का प्रीमियम भी आयोजित किया गया. इस फिल्म का निर्देशन सुधीर तोमर ने किया. कार्यक्रम में सेलिब्रिटी अवार्ड सेरेमनी का भी आयोजन किया गया जिसमें राइजिंग लीडर ऑफ़ द ईयर अवार्ड भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा, यूथ आइकॉन का अवार्ड ध्रुव देव गुप्ता, बिजनेसमैन ऑफ द ईयर अनमोल गुप्ता, यंग अचीवर्स ऑफ़ द ईयर अवार्ड अक्षज रस्तोगी, पीडियाट्रिक ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ कुमार वासु, राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड यश कुमार मसीह, ऑर्गेनाइजर ऑफ द ईयर अशोक सक्सेना, फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर मनोज कुमार, डर्मेटोलॉजिस्ट ऑफ़ द ईयर डॉ बॉबी सिंह, क्रिएटिव डिजाइनर ऑफ़ द ईयर प्रशांत मिश्रा, सोशल एक्टिविस्ट ऑफ़ द ईयर अशोक खुराना, डायनामिक पर्सनेलिटी ऑफ़ द ईयर दानिश, फैशन डिजाइनर ऑफ़ द ईयर अदनान अली, कोरियोग्राफर ऑफ द ईयर सुरेंद्र गौतम "स्मार्टी" क्लासिकल सिंगर ऑफ द ईयर दानिश सुल्तानी, डेंटिस्ट ऑफ़ द ईयर डॉ चित्रांश सक्सेना, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर विवान यदुवंशी, मैजिशियन ऑफ़ द ईयर अंकुश गुप्ता, एनर्जेटिक एंकर ऑफ़ द ईयर अफान खान राजपूत, इमर्जिंग डायरेक्टर ऑफ़ द ईयर सुधीर तोमर, स्टार एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर सचिन सपरा को दिया गया. सेलिब्रिटी अवार्ड सेरेमनी में बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा एवं युवा मंच संगठन के संस्थापक कार्यक्रम के संयोजक ध्रुव देव गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सेलिब्रिटी अवार्ड के पश्चात मॉडलिंग, डांस, सिंगिंग के भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. यूथ डांस विला अकादमी के डांसर ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया. मॉडेक्ट में "ए दिल है मुश्किल की परफॉर्मेंस अभिनव पाठक, नेहा मिर्जा खान एवं अमन कपूर ने दी. सभी परफॉर्मर को जीएस हीरो की तरफ से सम्मानित किया गया. सेलिब्रेशन टाइम पर मंच पर जीएस हीरो की तरफ से केक कटिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया परफॉर्मर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा ने क्राउन, सैशे, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जीएस हीरो की तरफ से फन गेम एवं फनी क्विज का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का संचालन आफान खान राजपूत ने किया.
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी कंपनियों ने दर्शकों को आकर्षित गिफ्ट उपहार में दिए.
कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इतनी भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल में उपस्थिति दर्ज कराकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता के शीर्ष पर पहुंचा दिया.
आयोजन समिति में भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा, ध्रुव देव गुप्ता., आशीष रस्तोगी, राहुल सक्सेना, समीर मलिक,, शैलेंद्र सिंह, वैभव सक्सैना, गौरव सक्सेना, प्रशांत वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
