डा0 वीरेश कुमार सिंह भाजपा नेता ने उझानी में बाबू जी स्व0 कल्याण सिंह की जयंती समारोह में शामिल हुए, आधा दर्जन गांव में जनसमपर्क किया

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप ) भाजपा नेता डा0 वीरेश कुमार सिंह (चंदौसी ) ने आज बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के उझानी में बाबूजी स्व0 कल्याण सिंह की जयंती समारोह में शामिल हुए तथा उन्हें नमन किया, इस अवसर पर भाजपा बदायूं के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, तथा अन्य भाजपा नेता तथा पदाधिकारी मौजूद थे,डा0 वीरेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बाद देर शाम,महमदगजं, सिकंदराबाद, उझानी में जन सम्पर्क किया, भाजपा की चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी,डा0 वीरेश कुमार सिंह ने कहा कि मैं क्षेत्र की सेवा करने आया हूं अगर पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया और आपका आशीर्वाद मिला तो अभी कोई बचन नहीं दूंगा, हां आपके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश जरूर करेंगे,, लोगों ने डा0 वीरेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया,, इस अवसर पर नीतू सिंह,कल्लू,विजनेश सिंह, अवधेश पाराशरी अंतरेश सिंह,ग्रीश मौर्य आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post