रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में रक्षा बंधन बरसात होने पर भी धूमधाम से मनाया गया, गांव के मुख्य बाजार में राखी, तथा घेवरों की दुकानें कल शाम से ही सजने लगी,रिसौली की बहूं भाईयों को राखी बांधने अपने मायके पहुंची, तथा रिसौली की बेटियां अपने ससुराल से रिसौली पहुंच कर राखी बांधकर भाईयों को घेवर खिलाकर मुंह मीठा कराया, बरसात ने कुछ खलल डाली, गांव में पंडित इलेश शर्मा जी ने भी अपने जिजवानो को राखी बांधी, सड़क मार्गों पर दो पहिया, तथा चार पहिया वाहनों के आवागमन की झड़ी लगी है भाईयों ने अपनी बहिनों को उपहार स्वरूप में रुपए, वस्त्र, गहने दिये,और जीवन भर रक्षा का वचन दिया,