रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली के मुहल्ला समपुरा का तेजसिंह पाल पुत्र प्रेमपाल पाल हरियाणा के किनौनी में नौकरी कर रहा था बीते दिन रविवार को उसके मरने की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया, बताया जा रहा है कि तेजसिंह की किसी ने हत्या कर दी है, बरहाल परिजन उसके शव को लेने हरियाणा रवाना हो गए हैं, हत्या की पुष्टि परिजनों के आने के बाद ही पता चल पायेगी, तेजसिंह के मौत की सूचना पर शिवम् भारद्वाज , नन्हे सिंह, ठाकुर विष्णू सिंह, रंजीत सिंह, कल्लू सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है