रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) पत्रकारों की मांगों को लेकर आईरा पत्रकार संगठन ने सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम बिल्सी प्रेमपाल सिंह को तथा सीओ बिल्सी को सौंपा, ज्ञापन में गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे पर रोक, सहित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञात रहे आईरा पत्रकार संगठन समय समय पर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करती आ रही है, इस अवसर पर रविन्द्र कुमार नंदवंशी, संजीव राणा,नईम आजाद, अखिलेश सिंह सोलंकी, सुनील कुमार, आकाशदीप,भानुप्रताप चौहान, विवेक चौहान गोविन्द देवल,सूरज सागर, जयप्रकाश ओझा,मुनेश मिकी माहेश्वरी आदि पत्रकार मौजूद थे