रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली की स्थापना करने बाली तथा सिसौदिया बसं की कुल देवी नंदा के निकटवर्ती गांव हरगनपुर चले जाने की चर्चा गांव में विशेष चर्चा का विषय बनी हुई है, बताया जाता है कि रिसौली के निकटवर्ती गांव हरगनपुर में एक सप्ताह पूर्व एक लड़की को देवी नंदा ने सपना देकर कहा कि मेरी रिसौली में बहुत दुर्दशा है मूझे हरगनपुर ले आओ, हरगनपुर के सिसौदिया बसं के लोग रिसौली आकर देवी नंदा को कलावा डाल डाल कर रास्ता साफ कर कर देवी स्थान से एक पत्थर उठाकर हरगनपुर में ले जाकर मंदिर में स्थापना करा दी,यह बात रिसौली सिसौदिया वशं को पता लगी तो सन्न रह गए क्योंकि देवी नंदा ने ही रिसौली की स्थापना की थी, और रामपुर के नवाब से सिसौदियो के साथ लड़कर कई बार नवाब को हराया था, देवी नंदा के निर्देश पर सिसौदियो के 12 गांव की स्थापना कराई थी,रिसौली के अमरपाल सिंह ने बताया कि देवी नंदा को हमारे परिवार के लोग हर साल हवन,गोला नारियल भेंट करते थे,अब बह पूजा बंद हैं इस लिए देवी नाराज हैं,हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे, वास्तविक में देवी चली गई है तो गांव के लिए एक अपशगुन है