रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में 18 वर्षीय युवक की बिजली के करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई परिवार में कौहराम मच गया, रिसौली निवासी मुख्य बाजार के निकट रहने वाले अलीजान का पौत्र तथा बंटू का पुत्र अरमान आज शाम पांच के करीब बिजली बाली प्रेस से कपड़े पर प्रेस कर रहा था अचानक उसमे करेंट आने से अरमान अचेत अवस्था में गिर गया परिवार बाले उसे निजी डॉक्टर के पास ले गए, डाक्टर ने मना कर दिया तो उझानी ले गए बहा भी मृतक घोषित कर दिया,, परिवार में कौहराम मंच गया है