वसावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र /प्रसव चालू नहीं होने तक भाकियू (भानू) ने शुरू किया अनिश्चितकाल धरना,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) निकटवर्ती गांव वसावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र/प्रसव पुनः शुरू कराने के लिए भाकियू (भानू ) ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है, इस संगठन के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने कहा कि इस संबंध में पिछले दिनों सीएमओ बदायूं को ज्ञापन सौंपा था,मगर उस ज्ञापन पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, इस क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने पर झोलाछाप डॉक्टरों के शिकार हो रहे हैं/ जिला संगठन मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा जब तक यह केन्द्र शुरू नहीं होगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, इस अवसर पर रामआसरे विजेन्द्र कुमार छोटे लाल ,जीतू ठाकुर, मैदान सिंह, जुगेंद्र सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post