पूर्व विधायक हाजी विटटन पहुंचे बिल्सी बिधान सभा के गांव भतरी गोवर्धन, लोगों की समस्यायों को सुना, निराकरण का आश्वासन दिया,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह )‌सपा नेता एवं पूर्व विधायक हाजी विटटन आज बिल्सी विधानसभा के गांव भतरी गोवर्धन में नंदराम की माता जी के तेरहवीं संस्कार में शामिल हो प्रसाद ग्रहण किया, तथा लोगों की समस्यायों को सुना और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया, इस अवसर पर बिल्सी सपा नगर अध्यक्ष मुबीन फरीदी सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद थे,,

Post a Comment

Previous Post Next Post