रिसौली चौकी पुलिस ने की रात्रि में संदिग्ध लोगों की चेकिंग,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप ) एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलायें जा रहे रात्रि में संदिग्ध लोगों की चेकिंग में चौकी प्रभारी ने रात्रि गश्त रवाना किया,आरक्षी देवेन्द्र चौधरी तथा गार्ड हेमपाल सिंह ने रात्रि 1,30 पर रिसौली गांव तथा रिसौली निजामपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया, इस चेकिंग में कोई व्यक्ति संदिग्ध नहीं मिला, जो मिले बह किसान मिलें जो अपने खेतों पर जा रहें थे, शिमला मिर्च की रखवाली करने, रात्रि गश्त होने से लोगों को सुरक्षा का एहसास होने लगा

Post a Comment

Previous Post Next Post