दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भइया (. दर्जा राज्यमंत्री ) के बदायूं में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ता में खुशी की लहर, पुठी सराय पर कार्यकर्ता करेंगे जोरदार स्वागत, रिसौली से कार्यकर्ता भी स्वागत में भाग लेंगे

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भइया को योगी सरकार ने उ0प्र0 सरकार में विधानसभा में प्रतिनिहित विधायन समिति का अध्यक्ष बनाया है(दर्जा राज्यमंत्री ) आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई,दर्जा राज्यमंत्री बनने पर लखनऊ से बरेली तक कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत, किया, आज बब्बू भइया बरेली में रात्रि विश्राम करेंगे,कल दस बजे बदायूं को प्रस्थान करेंगे,11 बजे पुठी सराय में हजारों कार्यकर्ताओं का समूह मंत्री जी का स्वागत करेगा, विशाल वाहनों के काफिले के साथ बदायूं भाजपा कार्यालय पर लेकर पहुंचेंगे,रिसौली से क्षत्रिय महासभा तहसील बिल्सी के अध्यक्ष आकाशदीप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत करने पुठी सराय पहुंचेंगे,

Post a Comment

Previous Post Next Post